कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हिन्द महिला सभा और कानपुर स्ट्रीट वेंडर्स ने राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस पर मोतझील में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय मौजूद रहे। कानपुर स्ट्रीट वेन्डर्स की आभा चतुर्वेदी ने वेंडर्स को उनका हक दिलाने की मांग नगर आयुक्त से की। वर्ष 2025 में टीवीसी का गठन होने के बावजूद एक भी बैठक नहीं बुलायी गई है। नियमानुसार एक साल में कम से कम चार बैठकें अवश्य बुलाई जाएं। शहर की आबादी देखते हुए कम से पांच वेंडिंग जोन होने चाहिए। सर्वप्रथम स्ट्रीट वेन्डर्स स्थल चयन का सर्वे हो। नगर आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर्स को उनका हक दिए जाने पर सहमति जताई। कहा कि एक्ट के अनुसार विचार करते हुए समस्या का हल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...