गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को पत्र लिख कर अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार दूबे ने फ्लैग यूनीपोल के टेंडर में नियमों की अनदेखी कर के फाइनेंशियल बिड खोले जाने की शिकायत की है। नगर आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि 03 दिसंबर को फ्लैग यूनीपोल का टेंडर निकाला गया था, जिसके प्री बिड मीटिंग में आपत्तियों और सुझाव के बाद नियम और शर्तों में बदलाव कर के नया टेंडर निकाला गया। टेंडर में फ्लैग यूनीपोल के टेंडर को 1 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष के लिए नया टेंडर निकाला जाए यह तय हुआ था। उसके बाद नया टेंडर 02 जनवरी और 23 जनवरी की डेट में दो बार निकला गया। सिर्फ एकल निविदा मिली लेकिन दूसरी निविदा के फाइनेंशियल बिड को खोल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह नियम विरुद्ध है। क्यूंकि यह दूसरी बार की एकल निविदा होने के कारण निय...