हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह के साथ बैठक कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। कहा कि अस्थाई कर्मचारियों का एक साल का एरियर बकाया है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को दो पर्यावरण मित्र नियुक्त किए जाएं। साथ ही मृतक आश्रितों को नियमित करने के साथ सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। नगर आयुक्त ने मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। यहां अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, महामंत्री जगदीश के साथ सफाई कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...