गाज़ियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद। उजागर फाउंडेशन ने गुरुवार को नगर आयुक्त से मिलकर इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनवाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया। उजागर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन और महासचिव सचिन सोनी के साथ इंदिरापुरम की विभिन्न सोसाइटी के लोग नगर निगम पहुंचे। लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि अतिक्रमण से सड़कों पर जाम लग रहा है। जगह-जगह साइकिल ट्रैक क्षतिग्रस्त है। सड़कें और नालियां भी टूट गए हैं। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र की सोसाइटी के बाहर अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। सड़कों के किनारे रेहड़ी पटरी वाले खड़े रहते हैं। वह कचरा भी नाले और नालियों में डाल रहे ह...