लखनऊ, अगस्त 4 -- बारिश से हुए जल भराव के बाद नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण पर निकले। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वयं कई इलाकों का निरीक्षण किया। मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कठौता झील के पास सपना स्वीट चौराहे पर लगे पंपिंग स्टेशन पहुंचे। पंप की कार्यक्षमता देखी इसके बाद घसियारी मंडी पंपिंग स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने पंप देखा। चलता हुआ मिला। शहादतगंज एवं दौलतगंज क्षेत्र का निरीक्षण अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने किया। उन्होंने काकोरी मोड़ स्थित नाले की स्थिति का भी जायजा लिया और नाले की सफाई व जलप्रवाह बनाए रखने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने भी निरीक्षण किया। जोन-6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव की निगरानी में नालों की सफाई का कार्य बारिश के दौरान भी लगातार जारी है। जोन-8 में जोनल अधिकारी अजीत राय ने भ्रम...