मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कलमबाग चौक से खबड़ा जाने वाली सड़क में गैरतकनीकी तरीके कल्वर्ट का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर व अन्य के विरुद्ध गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अघोरिया बाजार चौक निवासी अधिवक्ता सह जनहित मंच के सचिव सुशील कुमार सिंह ने दाखिल किया है। अन्य आरोपितों में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता संजय मिश्रा व सहायक अभियंता राकेश कुमार को आरोपित बनाया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए आठ अक्टूबर को अगली तिथि तय की है। परिवाद में अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि कलमबाग चौक से खबड़ा जाने वाली मुख्य सड़क में आरोपितों की लापरवाही के कारण गैरतकनीकी तरीके से कल्वर्ट का निर्माण कराया गया। इससे आए दिन वहां दुर्घटना होती रहती है। इसकी दो बार लिखित ...