मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता । नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने मंगलवार को मॉडल अस्पताल का जायजा लिया। डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त मंगलवार की दोपहर मॉडल अस्पताल का जायजा लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मॉडल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर , सभी ओपीडी तथा विभिन्न वार्ड का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कई मरीजों से पूछताछ कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मिली। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भाव्या एप से निबंधन में परेशानी होने की बात कई मरीजों ने बताई। इस पर नगर आयुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अगर कोई वृद्ध या अशिक्षित मरीज़ रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचते हैं और भाव्या पोर्टल पर स्कैन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें भाव्या ऐप से निबंधित कराने में सहयोग करें। हालांकि निबंध...