मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम की ओर से शहर की 5 नई सङकों के निर्माण का कार्यारंभ किया गया। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने स्थल निरीक्षण कर सड़क निर्माण का जायजा लिया। नगर आयुक्त वार्ड 40 में पांच पीसीसी सङक निर्माण योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर शुभारंभ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। वार्ड नंबर 40 में टुनटुन साह के घर से प्रमोद साह के घर तक, सूरज महतो के घर से अनिल के घर तक, जोगेंद्र शर्मा के घर से अरुण साह के घर तक, सोनू शर्मा के घर से सीएल शर्मा के घर तक, बजरंगी सिंह के घर से गणेश साह के घर तक पीसीसी सङक का निर्माण होना है। वार्ड के मकससपुर, मनिया चौराहा, चूहा बाग आदि मोहल्लों में सङक की स्थिति अत्यंत जर्जर रहने के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे।नगर आयुक्त द्वारा सड़क निर्माण कार्य...