झांसी, नवम्बर 11 -- झांसी। मंगलवार को प्रातः 7.30 बजे नगर आयुक्त ने वार्ड नं0 51 सिविल लाइन्स दक्षिण भाग का निरीक्षण किया, जिसमें सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की गयी। नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर का कलेक्शन बढ़ाये जाने को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् सिविल लाइन्स में रमेश चन्द्र अग्रवाल के मकान के सामने कन्जरवेन्सी जिसमें ड्रेन कवर लगे हुए पाये गये जिसके ऊपर कचरा पड़ा हुआ था जिसको तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। सिविल लाइन्स में वहां के निवासियों द्वारा घर से निकलने वाले कचरे से बनायी हुई खाद को दिखाया गया। सिविल लाइन्स में डॉ. रमेश चन्द्रा के हास्पिटल के पीछे वाली गली में मन्दिर से आगे जाकर गली में कचरा डाला जाता था जिस पर पेन्टिंग करायी गयी इसी भांति अगर कोई ऐसा स्थल है जिसमें कचरा टॉयलोट की जाती है तो व...