मुंगेर, अक्टूबर 14 -- नगर आयुक्त ने लिया गंगा घाटों का जायजा, आज से दुरुस्त होंगे छठ घाट मुंगेर, निज संवाददाता । छठ महापर्व की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने सोमवार को लोक स्वच्छता पदाधिकारी व सिटी मैनेजर के साथ शहर के सभी 12 छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी घाट की साफ-सफाई तथा घाट किनारे मिट्टी की कटाई कर सीढ़ीनुमा मिट्टी घाट तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोझी घाट की बेरिंकेडिंग कराने की बात कही। नगर आयुक्त ने बताया कि मंगलवार से शहर के सभी छठ घाटों को दुरूस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर व लोक स्वच्छता पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है। सभी छठ घाटों पर मिट्टी की कटाई कर सीढ़ी नुमा मिट्टी घाट का निर्माण करने के साथ प्र...