सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- नगर आयुक्त ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश नगर आयुक्त ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश सीतामढ़ी,सीतामढ़ी प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने वार्ड संख्या 41, 40 और 29 सहित कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया, बल्कि कार्य की गुणवत्ता की भी गहराई से जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां आमजन द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। मौके पर पहुंचकर नगर आयुक्त ने पाया कि कुछ स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है। इस पर उन्होंने त...