भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा सहित आने वाले त्योहारों को लेकर नगर निगम के साथ साथ बुडको और स्मार्ट सिटी की ओर से भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने दोनों विभागों के साथ अलग-अलग बैठक की। जिसमें स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को त्योहारों के दौरान बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। तो बुडको और डब्लूटीपी के पदाधिकारियों को बेहतर और नियमित रूप से जलापूर्ति व्यवस्था करने को लेकर दिशा निर्देश दिया है। बुडको को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन इलाकों में पाइपलाइन बिछाने को लेकर सड़कें काटी गई थी उन्हें जल्द से जल्द मोटरेबल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...