देवघर, अप्रैल 14 -- भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सोमवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि नगर निगम द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विशाल कद प्रतिमा को विशेष रंगीन रोशनी एवं फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बाबा साहब की सभी प्रतिमाओं के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी गयी। साथ ही नगर निगम द्वारा प्रतिमा स्थल के आस पास एकत्रित होने वाले भीड़ को देखते हुए चलंत शौचालय एवं पेयजल के लिए टैंकर एवं कूड़ेदान की व्यवस्था कराई गई है। इस अवसर पर नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर...