पलामू, फरवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बुधवार को शहर के बेलवाटिका स्थित पंपूकल स्थित कोयल नदी में इंटकवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर आयुक्त ने कहा कि मेदिनीनगर के लिए फेज-2 जलापूर्ति योजना बहुप्रतीक्षित है। शहर में सामान्य रूप से जलापूर्ति इंटकवेल के बिना अधूरी है। इंटकवेल बन जाने से शहरवासियों को निरंतर साफ पानी मिलने लगेगा। नगर आयुक्त ने कार्य करा रहे जुडको एवं आरके इंजीनियरिंग को निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर काम लगाए एवं बरसात से पहले इस कार्य को पूरा करे। उन्होंने पाइपलाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता को अपने देखरेख में संवेदक के साथ समन्वय बनाकर कार्य कराने का आदेश दिया। छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि इस इंटकवेल से पंपूकल स्थित 22.50 एमएलडी एवं हाउसिंग कॉलोनी स्थित 75.50 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाएगा। मौक...