मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी,नप्रि। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने मंगलवार को नगर निगम के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे कार्यालय के सभी कमरों में जाकर वहां रखे गये फाइलों, कागजातों को देखा। कार्यालय में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यालयकर्मियों को फाइलों को व्यवस्थित तरीके से रखने को कहा गया है। वहीं अनुपयोगी कागजातों को लेखा के स्टोर रूम में रखने को कहा गया है। ताकि कार्यालय में आने वालों को बैठने की जगह हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कमरों व शौचालय को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी गयी। कार्यालय में आवश्यक कार्यों से आने वालों के कार्यो का त्वरित गति से नष्पिादन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...