भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार की गई परियोजनाओं का नगर आयुक्त ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त शुभम कुमार स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों और अभियंताओं के साथ नाईट शेल्टर पहुंचे, जहां उन्होंने नाईट शेल्टर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से शेल्टर भवन की लाइटों को सुचारू करने से लेकर कमरों और परिसर की व्यवस्था को सुदृढृ करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी द्वारा सैंडिस कंपाउंड के साथ साथ नाईट शेल्टर के भी संचालन को लेकर टेंडर निकाला था। उक्त टेंडर फाइनल होने से पूर्व नगर आयुक्त ने इसका निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने नाईट शेल्टर की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है। नाईट शेल्टर के ...