भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शनिवार रात नगर निगम के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम की ओर से की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जहां भी निर्देशोँ का सही तरीके से अनुपालन नहीं कराया गया था, उससे शाखा से संबंधित कर्मियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही सबसे बेहतर काम करने वाले पूजा पंडाल को प्रोत्साहन पुरस्कार देने के लिए किए गए मूल्यांकन की भी समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द टॉप 3 पूजा पंडाल की सूची तैयार कर इसकी घोषणा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...