हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ मेले को सफल और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नगर आयुक्त के नेतृत्व में समस्त व्यवस्थाएं तय की जा रही हैं। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने मेला क्षेत्र 7 ज़ोनों में विभाजित कर अधिकारी तैनात कर दिए हैं। उन्होंने मेला अवधि के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने तथा अपने मोबाइल फ़ोन चौबीस घंटे चालू रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके। कांवड़ मेले के दौरान सम्पूर्ण मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही ड्रोन की मदद से आवारा पशुओं की पहचान कर विशेष टीम उन्हें पकड़कर गौशालाओं में भेज रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...