भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के नए नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने बुधवार को भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी के तौर पर पदभार ग्रहण किया। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि नए नगर आयुक्त बुधवार को आई ट्रिपल सी भवन स्थित स्मार्ट सिटी के एमडी का पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के अब तक किए गए कार्य, रखरखाव और संचालन के अंतर्गत ऑपरेट हो रहे कार्य, लंबित कार्य आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट सिटी के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को कार्य के दौरान गंभीरता बरतने की भी हिदायत दी। उन्होंने जल्द ही स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करने की भी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...