हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने शनिवार को नगर क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने विशेष रूप से चैकडैम व भूरे की खोल क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्य को दो पारियों में सम्पन्न किया जाए, ताकि सफाई कार्यों की गति एवं गुणवत्ता में वृद्धि हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। इसके बाद नन्दन कुमार ने हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...