हरिद्वार, जून 30 -- नगर निगम की ओर से घाटों और शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुबंधित दो निजी सफाई एजेंसियों पर पचास-पचास जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही भविष्य में अनुबंध का पालन नहीं करने पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शुभारम्भ सर्विसेज, और आरके एण्ड कम्पनी को जारी नोटिस में बताया कि पूर्व में दोनों एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वह समस्त कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रारूप में पेश करें लेकिन अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। जांच में पाया गया कि शुभारम्भ सर्विसेज की ओर से पूर्व में उपलब्ध कराई गई कर्मचारी सूची के अधिकांश कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...