धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद। नगर निगम कार्यालय कक्ष में बुधवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। शिविर के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता पर चर्चा हुई। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन निपटारे, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने निर्देश दिया कि शिविर में प्रत्येक नागरिक को योजनाओं का लाभ समय से सुनिश्चित हो तथा उनकी शिकायत व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। साथ ही जागरुकता के लिए प्रचार वाहन, बैनर, मीडिया समन्वय के भी निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...