भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने सभी पार्षदों को अपने स्तर से सफाई मजदूर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को उपलब्ध कराने की अपील की है। इस बाबत उन्होंने पार्षदों को पत्र जारी किया है। अपने पत्र में नगर आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। ऐसे में शहर में चारों ओर कचरा फैला हुआ है। मजदूरों की हड़ताल अवधि में शहर की वैकल्पिक व्यवस्था से सफाई कराए जाने की जरूरत है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण अपेक्षित सफाई नहीं हो पा रही है। इसलिए उन्होंने सभी पार्षदों को अपने स्तर से सफाई मजदूर स्वास्थ्य प्रभारी को उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही कहा है कि उपलब्ध कराए गए इन सफाई मजदूरों का भुगतान संबंधित जोनल प्रभारी व स्वास्थ्य प्रभारी के सत्यापन के बाद न्यूनतम दैनिक प्रचलित दर पर किया जाएगा। इस बाबत नगर आय...