लखनऊ, अक्टूबर 30 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत योजना, सीएम ग्रिड योजना और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण की शुरुआत मल्हौर रोड स्थित तालाब से हुई, जहां पुनरुद्धार कार्य अमृत योजना के तहत कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए जाएं और किसी भी प्रकार की तकनीकी रुकावटों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे हों। इसके बाद उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत यादव लोहा भंडार वाली रोड का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चैंबर कैप्स की लेवलिंग, फिनिशिंग और...