देहरादून, फरवरी 21 -- नगर आयुक्त नमामि बसंल ने गुरुवार को एसडीसी फाउंडेशन की ओर से बनाए गए प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। यह सेंटर मेंहूवाला में बनाया गया। फाउंडेशन के फाउंडर अनूप नौटियाल ने बताया गया कि शहर में 300 से ज्यादा प्लास्टिक बैंक स्थापित किए गए हैं, जिनसे उनको प्रतिदिन इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक को मेंहुवाला स्थित प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन सेंटर पर लाया जाता है और यहां इसको रिसाइकिल कर प्लास्टिक के उत्पाद बनाए जाते हैं। इसके बाद नगर आयुक्त ने स्थानीय कबाड़ियों की ओर से बनाए गए मिनी एमआरएफ सेंटरों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल, विश्वनाथ सिंह चौहान, मनोज कुमार, राजेश पंवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...