मेरठ, मई 28 -- नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बुधवार को पल्लवपुरम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया उन्होंने जल भराव और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के लिए मशीन लगवाई। देर शाम तक कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लग रहे। नगर आयुक्त बुधवार को सबसे पहले वाणी स्कूल के पास पहुंचे। यहां पर नाला चौक होने के चलते सड़कों पर जल भराव हो रहा है। स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका ने इसकी जानकारी नगर आयुक्त को मंगलवार को दी थी। नगर आयुक्त ने नगर निगम से बड़ी मशीन मंगवाकर तुरंत ही नाला सफाई के आदेश जारी किए। इसके बाद उन्होंने पल्लवपुरम थाने के पीछे स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। यहां पर भी जल निकासी को लेकर हो रही समस्या के समाधान के लिए उन्होंने तीन मशीन मंगवाई और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...