गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर। सूरजकुंड में बन रहे कल्याण मंडपम का शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता भी उपस्थित रहें। नगर आयुक्त सोगरवाल ने मुख्य अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही भवन के अंदर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई जाने के लिए चित्रकारों को निर्देशित किया। दूसरी ओर नगर आयुक्त ने कमरे, खिड़की, दरवाजे व टाइल्स आदि का कार्य शिघ्र पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ किचन स्टोर रूम सहित अन्य रूम का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आखिर में बाउंड्री वाल के चारों ओर पेड़ लगाने, जल निकासी की व्यवस्था के लिए नालियां बनाने एवं बाउंड्री वाल के अंदर पार्किंग एरिया में इंटरलॉकिंग बचाने आदि के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्दे...