हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने ज्वालापुर के ईदगाह नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के पश्चात नगर आयुक्त ने चोर गली से लेकर धौला पुल तक का भ्रमण किया। इस दौरान मार्ग में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए। जिस पर नगर आयुक्त क्षेत्रीय मुख्य सफाई निरीक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि समय पर कूड़ा उठान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद अहसान अंसारी के अतिरिक्त सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक विकास छाछर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...