लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ। कश्मीरी मोहल्ला स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में शनिवार को नगर आयुक्त ने पौधा लगाया। साथ ही नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इंटर व प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त ललित कुमार और अरुण कुमार भी मौजूद थे। गौरव कुमार ने विद्यालय की मरम्मत, सजावट, रंगाई पुताई, फर्नीचर तथा स्मार्ट बोर्ड लगाने की संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा, रीता सिंह, सरिता कुशवाहा, कश्मीरी मोहल्ला के साथ, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, अधिशासी अभियंता किशोरी लाल, जोनल अधिकारी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...