लखनऊ, मई 9 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार को शुक्रवार को भी निरीक्षण के दौरान जोन तीन में कई जगह गंदगी व अतिक्रमण मिला। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को साफ सफाई के लिए सचेत किया। नगर आयुक्त ने नालों की सफाई की स्थिति और बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों को भी देखा। इन्हें बारिश से पहले सक्रिय करने को कहा। नगर आयुक्त ने सुबह 8:30 बजे से टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम विस्तार, बंधा रोड, बाढ़ पम्पिंग स्टेशन और जोन-3 कार्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा, मुख्य अभियंता विद्युत/यांत्रिक मनोज प्रभात भी थे। जोन तीन कार्यालय में साफ-सफाई ठीक मिली। बैठने की व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की स्थिति देखी। इसके बेहतर प्रबंधन का अधिकारियों को निर्देश दिया। ---------- टेढ़ी पुलिया के बड़े नाले की मशीन और मैनु...