लखनऊ, अक्टूबर 10 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह जोन-3 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी मिली, जिस पर वह काफी नाराज हुए। पाण्डेय टोला रोड पर हार्टिकल्चर वेस्ट और सीएंडडी वेस्ट का ढेर मिलने पर नगर अभियंता और गार्डन सुपरिटेंडेंट को फटकार लगाई। इसकी तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। पाण्डेय टोला में नालियां कचरे से भरी मिलने पर नगर आयुक्त ने संबंधित बीट इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश दिए। ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर को तत्काल सफाई कराने को कहा। अलीगंज बाजार, कुर्सी रोड और डंड‌हिया बाजार में खुले में कूड़ा जलाने की शिकायत पर उन्होंने जिम्मेदारों को चालान करने का निर्देश दिया। सेक्टर ई और जी में हार्टिकल्चर वेस्ट व डोर-टू-डोर सेवा में लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शाम तक सुधार रिपोर्ट देने के आदेश...