लखनऊ, मई 9 -- नगर निगम की सफाई व्यवस्था बेपटरी है। जोन आठ की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां शिकायतों के बावजूद नगर निगम न सफाई करा पा रहा और न घरों से कूड़ा उठा रहा है। जोन सात में भी सफाई नहीं हो पा रही है। नगर आयुक्त ने आठ मई को जिन क्षेत्रों का निरीक्षण किया था वहां भी शुक्रवार को सफाई नहीं हुई। इससे लोगों में नाराजगी है। जोन आठ के नीलमथा, तेलीबाग, बाराबिरवा, बंगलाबाजार क्षेत्र, पीजीआई के आसपास के क्षेत्रों में पिछले 12 दिनों से सफाई न होने से गंदगी की भरमार है। कूड़ा उठाने के लिए न गाड़ियां घर-घर पहुंच रही हैं और न झाडू लग रही है। नगर निगम सफाई के लिए जिस संस्था को 30 करोड़ का भुगतान कर रहा है, वह काम ही नहीं कर पा रही है। कंपनी को रोज कूड़ा उठाना और सफाई करनी है। नीलमथा निवासी महेश शर्मा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से न कोई कूड़ा उठ...