कानपुर, जुलाई 13 -- जिला फुटबाल संघ की ओर से प्रथम जैक्सन कमिंस वेटरन 5-ए साइड फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित फुटसल पार्क में हुई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नगर आयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक की बदौलत कमिंस लायंस ने आरआर पैंथर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में चार टीम जैक्सन टाइगर, कमिंस लायंस, डीएफए लेपर्ड और आरआर पैंथर ने हिस्सा लिया। टीम में 40 पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को हतप्रभ कर दिया। पहले मैच में आरआर पैंथर ने डीएफए लेपर्ड को 3-2 से और दूसरे मैच में कमिंस लायंस ने जैक्सन टाइगर को 2-0 से हराया। फाइनल मैच कमिंस लायंस और आरआर पैंथर के बीच खेला गया इसमें पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। लेकिन, दूसरे हाफ में पहला गोल आरआर पैंथर ने कर बढ़त बना ली। थोड़ी ही देर बा...