लखनऊ, अप्रैल 28 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वे हर विभाग में पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनके वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने कई कर्मचारियों अधिकारियों को फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने का निर्देश दिए। कार्यों को तय समय में पूरा करने को कहा। उन्होंने साफ कहा कि कार्यालय के अनुशासन में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेवा पुस्तिकाओं का कार्य प्राथमिकता से करें नगर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का काम बिना किसी देरी के पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सेवा पुस्तिका जैसे जरूरी दस्तावेजों का अद्यतन रहना बेहद आवश्यक है...