सिमडेगा, मार्च 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चन्दन डे ने शुक्रवार को डीसी से मुलाकात कर उन्हें नप क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर चंदन डे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटाए गए छोटे दुकानदार, ठेले वाले को रोजगार हेतू जगह उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावे शहर के विभिन्न चौक चौराहो में यातायात पुलिस की तैनाती करने, शहर के बीच से गुजरे एनएच के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाने की मांग की। उन्होंने मांग से संबंधित आवेदन भी डीसी को सौंपा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...