सिमडेगा, जुलाई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने नप प्रशरासक को आवेदन देकर गांधी मैदान में पक्की सड़क बनवाने का आग्रह किया है। आवेदन में कहा गया है कि मैदान के सीमा के तीन दिशाओं में घनी आबादी का आवासीय परिसर है। इस मैदान से होकर शिवपुरी, रिंग रोड एंव प्रिंस चौक बाईपास भी जाने का रास्ता है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण के लिए निविदा भी सम्पन्न हो चुकी है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से सड़क निर्माण शीघ्र कराने तथा स्टोन डस्ट से कीचड़, जल जमाव स्थलों पर समतलीकरण कराने का आग्रह किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...