सासाराम, सितम्बर 28 -- बिक्रमगंज,निज संवाददाता। नगर परिषद अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने दशहरा पर्व के अवसर पर शहर की तेन्दुनी चौक व पुराना ब्लॉक परिसर गांधी स्मारक के पास वाटर एटीएम का लोकार्पण किया। कहा कि गर्मियों में अब लोगों को प्यास बुझाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए बिक्रमगंज नगर सरकार की ओर से शहर में विशेषकर स्कूल परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस वाटर एटीएम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ राहगीरों व दशहरा मेला घूमने आए लोगों को स्वच्छ और ठंडे पेयजल उपलब्ध होगा। कहा कि दशहरा पर्व पर जल सेवा का विशेष महत्व होता है। हम शहर के दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की शुरुआत कर रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर ने कहा कि जल सेवा भारती...