कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- डीएम मदूसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम सभागार में व्यापरियों की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था और मार्ग निर्माण से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। साथ ही देवीगंज एवं दारानगर में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल निर्माण की मांग की। अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण केसरवानी, देवीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज साहू, दारानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवशंकर केसरवानी, कोषाध्...