नई दिल्ली, मई 9 -- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को तीन पूर्व राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर जम्मू शहर के बाहरी इलाके नगरोटा इलाके में निजी व्यक्तियों को राज्य की भूमि के अवैध हस्तांतरण की सुविधा देने के आरोप है। उन्होंने कहा कि आरोपियों में तत्कालीन पटवारी रियाज अहमद, पूर्व तहसीलदार राजेश कुमार ठाकुर और निसार अहमद शाद समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और रणबीर दंड संहिता (आरपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...