जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- नगरी के बिल्लमंगल मठ में धुमधाम से मनाई गई संत मंगलानंदपुरी की जयंती कुंडहित,प्रतिनिधि। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत नगरी गांव में मंगलानंदपुरी गोस्वामी का जन्म महोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। बताते चलें मंगलानंद पुरी गोस्वामी नगरी क्षेत्र के एक चर्चित संत थे। उनका जन्म बंगाल के वर्धमान जिला के बालीजोड़ नामक स्थान में हुआ था। उन्होंने नगरी में बिल्लमंगल मठ की स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष स्मार्ट में बिताए क्षेत्र के लोगों की उम्र काफी आस्था थी और क्षेत्र के लोगों के बीच में काफी चर्चित भी रहे। भविष्यदृष्टा होने के कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगे। नगरी के गोल गोविंद गोस्वामी उनके पहले शिष्य थे। कालांतर में उन्होंने अपनी जन्मस्थली बालीजोड़ में ही इच्छा मृत्यु को प्राप्त किया। उनके जाने के ब...