गाज़ियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद। चाणक्य नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा। इस संबंध में सदर विधायक संजीव शर्मा ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को आश्वासन दिया है। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-9 विजय नगर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चाणक्य चौक के पास नगरीय स्वास्थ्य केंद्र बना है। इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करता है। यहां दो से तीन कमरे बने हैं, जो जर्जर हालत में हैं। शेष भूमि खाली पड़ी है। इसको देखते हुए एसोसिएशन ने इस केंद्र का उच्चीकरण कराने के लिए सदर विधायक को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि उच्चीकरण होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी। विधायक ने एसोसिएशन को अवगत कराया कि वह इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्वास्...