संभल, जून 7 -- जनपद के नगरीय निकायों में आगामी त्योहारों एवं विशेष दिवसों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम कार्यालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी आईएएस अरुण प्रकाश ने की। बैठक में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया तथा एडीएम प्रदीप वर्मा सहित सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 5 जून पर्यावरण दिवस, 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बकरीद पर्व तथा वर्षा ऋतु में जलभराव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने सभी नगर निकायों को व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान, साफ-सफाई, और "हर घर हरियाली" थीम पर आधारित जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक नगरीय निकाय को योग दिवस के सफल आयोजन हेतु स्थान चय...