चंदौली, जुलाई 29 -- पीडीडीयू.नगर, संवाददाता। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से नगर पालिका पीडीडीयू नगर एवं नगर पंचायत चंदौली सहित अन्य नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के लिये पंजीयन शुरू हो गया है। इसके लिये पात्र लाभार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन जनसेवा केन्द्र के माध्यम और जनसर्म्पक नंबर पर संपर्क करके आवेदन कर सकते है। पीएम आवास योजना के तहत गरीब परिवार के सदस्यों को शिक्षा, परिवार के सदस्यों की संख्या, वैवाहिक स्थिति, जाति, अपने कार्य का विवरण और मोबाईल नंबर सहित अपना आधार कार्ड की फोटो कापी शीघ्र डूडा कार्यालय पं. दीनदयाल उपा. नगर में जमा करा दें। ताकि उनके नाम नगरीय गरीबों की सूची में शामिल करके शासन को भेजा जा सकें। जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जनसर्म्पक नंबद सामुदायिक आयोजक मुगलसराय 6283381068 और च...