बरेली, नवम्बर 24 -- फोटो-दीप तिवारी : सोमवार से शहर के तीन मार्गों पर सभी बसें चलने लगीं : शहर में सिटी बसों को नहीं मिल रहीं सवारियां बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय परिवहन निदेशालय की फटकार पर आंवला-मनौना धाम तक चलने वाली 13 सिटी बसों का संचालन बंद करा दिया गया। अब सोमवार से सभी 25 बसें शहरीय सीमा के मार्गों पर चलाई जा रही हैं। हालांकि शहर में अवैध रूप दौड़ते ऑटो और ई-रिक्शा सिटी के कारण सिटी बसों को मुसाफिर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण बसों की कमाई डेढ़ लाख से 30-35 हजार ही नियमित रह गई है। 17 नवंबर से बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बरेली से शीशगढ़ और शेरगढ़ मार्ग पर चलने वाली 12 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया। बरेली से आंवला होकर मनौना धाम जाने वाली 13 बसों का संचालन जारी रखा गया। सात दिन बीते तो निदेशालय ...