पीलीभीत, जून 9 -- नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ से सहायक निदेशक सविता शुक्ला ने नगर पालिका परिषद में नाले-नालियों का निरीक्षण किया । सीएनडीएस, निष्प्रयोज्य एवं कचरा जलाए जाने पर चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूले जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय अंशुल गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक साबिर अली, आईटीसी से यश भारद्वाज मौजूद रहे। ईओ ने बताया कि पिछले दिनों निरीक्षण में सब सामान्य रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...