महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत जिले में पात्र 8 हजार 771 लाभार्थियों के डीपीआर को स्वीकृति मिली है। शासन के निर्देश पर पहले डीपीआर में शामिल 3065 लाभार्थियों में से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवेदन करने वाले तीन सौ लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त आएगी। इनकी सूची शासन को भेज दी गई है। लीड बैंक के मैनेजर को पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते का सत्यापन करने के लिए पत्र भेजा गया है। तीन सौ लाभार्थियों के बाद शेष पात्रों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। चार चरण में कुल 8771 लाभार्थियों के डीपीआर को मंजूरी डूडा के अनुसार जिले के सभी 11 नगर निकायों से कुल 51 हजार 499 लोगों ने पीएम आवास (शहरी) के लिए आवेदन किया था। जांच-पड़ताल और सत्यापन के बाद चार चरणों में 8...