एटा, नवम्बर 19 -- बुधवार को विश्व शौचालय दिवस पर जिले की तीन नगर पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत सार्वजनिक शौचालयों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत मिरहची में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ ने संयुक्त रूप से किया। नगर पंचायत निधौलीकला अध्यक्ष और ईओ ने कर्मचारियों के साथ एक सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। नगर पंचायत जैथरा क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारी कर्मचारियों के साथ सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए शिलान्यास किया। जबकि एटा नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने डीएम प्रेमरंजन सिंह के साथ कलक्ट्रेट परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रजापलन वर्मा, पंकज गुप्ता एडवोकेट, मानपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...