उरई, मई 13 -- कालपी। संवाददाता नगरीय क्षेत्र कालपी में जलभराव तथा गंदगी की समस्या को निपटाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने घूम-घूम कर नाला नालियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय क्षेत्र के दो मुख्य नालो तथा 11 छोटे नालों को साफ करने का अभियान की हकीकत परखी। नाला नालियों के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नालों का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जन भर सफाई कर्मचारी की विशेष अभियान में तैनाती की गई है। दरअसल मुख्य दोनों नाले नगरीय क्षेत्र के बीच से होकर निकलते हुए यमुना नदी में गिरते हैं और कई स्थानों में नलों म...