झांसी, फरवरी 17 -- झांसी,संवाददाता नगर निगम परिक्षेत्र की सम्पत्तियों की सुरक्षा व उनका संकलन करने के लिए शासन ने नगरीय क्षेत्रों में लैण्ड रिकार्ड सृजन से सम्बंधित परियोजना (नक्शा) लागू करने के आदेश दिए है। पायलट परियोजना के तहत प्रदेश के गोरखपुर के साथ झांसी नगर निगम को इसमें शामिल किया गया है। डिजिटल इंण्डिया लैंड रिकॉड्र्स मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) नगरीय क्षेत्र की सम्पत्तियों का डिजिटल मैप तैयार कराएगी। इसमें भूमियों से लेकर भवनों तक का सम्पूर्ण रिकार्ड डिजिटल माध्यम से तैयार किया जाएगा। इससे जहां शहरियों को अवैध कब्जों की शिकायतों से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं जिले की सम्पत्तियां का रिकार्ड एक क्लिब में उपलब्ध हो सकेगी। शासन ने परियोजना को लागू करने के लिए विशेष सचिव नगर विकास अरुण प्रकाश ने निकाय की बाउण्ड्री, खसरा संख्या ...