चम्पावत, जुलाई 7 -- चम्पावत। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार कार्य ने जोर पकड़ लिया है। जिस कारण नगरीय क्षेत्रों में जहां सन्नाटा पसरा है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर जारी है। सात जुलाई से शुरू होने वाली नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 जुलाई को होने वाली नाम वापसी के बाद ही अंतिम चुनावी तस्वीर साफ हो पाएगी। चम्पावत जिले के चारों विकासखंडों की 312 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। गांवों में देर रात तक चुनावी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कार्य में खासी तेजी आ गई है। विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को अपने पाले में क...